उद्देश्य
:- हमारा उद्देश्य तीर्थ यात्रा से धन कमाना नहीं है वरन यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा , सुप्रसिद्द तीर्थो के दर्शनों व् धार्मिक स्थानों के दर्शन लाभ कराना है |
भोजन एवं चाय- नास्ता :- यात्रियों को यात्रा समय में सुबह चाय, नाश्ता दोपहर एवं रात्रि भोजन में एक दाल एक सब्जी, चावल रोटी का पूरा प्रबन्ध कंपनी का रहेगा | शाम 4 बजे चाय दी जाएगी | रोटी एवं दाल में शुद्ध देशी घी प्रयोग होगा एवं नाश्ता व् सब्जी एवं पूरी में रिफाइंड का प्रयोग किया जायेगा | चावल बासमती बनाया जायेगा | यात्रा समय में यथा संभव पापड़, चटनी, अचार भोजन के साथ दिया जावेगा | प्याज एवं लहसुन का प्रयोग नहीं किया जावेगा |
पर्यटन हेतु वाहन व्यवस्था :- चिन्हित (*) स्थानों के लिए बस की व्यवस्था रेलवे स्टेशन से मंदिर तक ले जाने की और वहां से घुमाकर वापिस लाने की व्यवस्था हमारी कम्पनी की होगी | यानि यात्रियों को कम से कम पैदल चलना पड़ेगा | जहा पर (*) नहीं है, मंदिर एवं धर्मशाला स्टेशन से नजदीक है | यात्रियों को पैदल या स्वय के खर्चे से चलना होगा | मार्गदर्शक साथ रहेगे जो यात्रियों का मार्गदर्शन करेगें |
सामान सुरक्षा:- प्रत्येक बोगी पर सामान की सुरक्षा हेतु चौकीदार की व्यवस्था कंपनी की होगी| तदापि यात्रिओ के नुकसान की जिमेदारी नहीं होगी | कोई भी यात्री सोने चांदी के जेवर आदि पहन के नहीं आयेगा |
धर्मशाला एवं गेस्ट हॉउस की व्यवस्था :- प्रत्येक यात्री को शयन हेतु गग्देदार बर्थ की व्यवस्था रहेगी | यात्री अपने साथ हलके बिस्तर लाये | बर्थो के बीच में तख्ते नहीं लगाये जायेगे | जहाँ पर ट्रेन नहीं होगी यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था धर्मशाला में कंपनी की तरफ से की जाएगी |
अकेली महिला एवं वृद्द्जन :- हमारी तीर्थ यात्रा ट्रेन में अकेली महिला व वृद्दजन भी यात्रा कर सकते है , क्योकि हमारी गाड़ी का माहोल घर – परिवार जैसा ही रहता है , जिससे अकेलापन महसूस नहीं होता है |
यात्रा में आवश्यक सामान :- आप यात्रा के समय दो कटोरी , एक चम्मच , एक गिलास , एक पलास्टिक की बाल्टी , कपड़ा सुखाने की रस्सी , टार्च आवश्यक दवा ( यदि आप कोई लेते हो ) साथ में लाये |
नोट – रेलवे 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले (वरिष्ठ नागरिक) यात्रियों के रेल किराये में 40 प्रतिशत से 50 प्रतिशत की छूट देती है | मगर रेलवे बोर्ड ने पत्र संख्या आर /ए 41/197 पी.टी. 10 (पालिसी) रूल न. 305 (9) दिनांक 25-9-1997 के अनुसार स्पेशल ट्रेन व स्पेशल बोगी के लिए सभी छूटें रद्द कर दी हैं | यदि कोई कंपनी वरिष्ठ नागरिक, बच्चे का किराया व विकलांग की छूट देने का दावा करती है तो वह धोखा देती हैं | क्योंकि रेलवे ऐसी कोई छूट नहीं देती |
ठहरने की सुविधा : यात्रियों को ठहरने की व्यवस्था लॉज व होटल में होगी। कमरे डबल बेड, थ्री बेड व फोर बेड के होंगे। प्रत्येक यात्री को बेड की व्यवस्था होगी।
भोजन की सुविधा : तीन समय चाय, एक समय नाश्ता व दोनो समय भोजन दिया जायेगा । (भोजन में एक दाल सब्जी रोटी व बासमती चावल दिया जायेगा।) पूडी , सब्जी एवं नाश्ता में रिफाईण्ड का प्रयोग किया जायेगा रोटी एवं चावल में देशी घी का प्रयोग किया जायेगा
सामान : प्रत्येक यात्री को अपने साथ पहनने के कपड़े , एक चम्मच एक गिलास , स्वेटर अथवा जर्सी गरम कपड़े (मौसम के हिसाब से) साथ लायें। कृपया कीमती जवाहरात पहनकर नहीं आयें।यदि कोई दवा आप लेते हो तो साथ में लायें।
अकेली महिला एवं वृद्द्जन :- हमारी तीर्थ यात्रा ट्रेन में अकेली महिला व वृद्दजन भी यात्रा कर सकते है , क्योकि हमारी गाड़ी का माहोल घर – परिवार जैसा ही रहता है , जिससे अकेलापन महसूस नहीं होता है |