राधे राधे | मैंने जय भोले शंकर तीर्थ यात्रा कंपनी के साथ 2018 में तीन धाम 11 ज्योतिर्लिंग की यात्रा की थी जो बहुत ही यादगार और सुविधाजनक रही |यात्रा के 31 दिन कब निकल गए, पता ही नहीं चला | वहां बिलकुल परिवार के जैसा माहौल बन जाता है | खाना बहुत स्वादिष्ट था | जब भी मुझे सौभाग्य प्राप्त होगा तो मई अगली यात्रा उत्तराखंड की आपके साथ जरूर करना चाहूंगी | - विमला देवी, जयपुर
श्रीमती विमला देवी, जयपुर